पानीपत (निस) : पानीपत शहर में जीटी रोड पर फायर ब्रिगेड कार्यालय के पास रेस्टोरेंट के सामने मंगलवार को खड़ी एक कार के चालक ने अचानक से खिड़की खोल दी, जिससे पीछे से आ रहे स्कूटी सवार दसवीं कक्षा के दो छात्रों की स्कूटी कार की खिड़की से टकरा गई और दोनों छात्र सड़क पर गिरकर घायल हो गये। उसी दौरान पीछे से आ रही एक प्राइवेट बस का पहिया सड़क पर गिरे एक छात्र के उपर से होकर गुजर गया, जिससे छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक छात्र के शव को सिविल अस्पताल के शव गृह में भिजवाया। घायल छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस को दी गई शिकायत में वेदप्रकाश निवासी रामनगर, तहसील कैंप ने बताया कि उसके दो लड़के इशांत व ऋषि हैं। उसका छोटा लड़का ऋषि माडल टाउन के डा. एमकेके स्कूल में पढ़ता था।