पानीपत (ट्रिन्यू) : सीआईए-थ्री की टीम ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की है। युवक की पहचान आसिफ पुत्र सईद हसन निवासी वार्ड 12 सैनी कालोनी के रूप में हुई।
प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया एक टीम ने मंगलवार सायं छोटू राम चौक पर नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद सीडी डीलक्स बाइक पर एक युवक गंदा नाला पटड़ी की ओर से आया। उसे नाके पर रोक कर पूछताछ की तो युवक ने अपनी पहचान आसिफ पुत्र सईद हसन निवासी वार्ड 12के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर आरोपी युवक बहानेबाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बाइक एक दिन पहले कोर्ट परिसर पार्किंग से चोरी करने बारे स्वीकार किया। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर में सुरेश पुत्र चंद्र निवासी आसन कलां की शिकायत पर केस दर्ज है।