गुरुग्राम, 4 जनवरी (हप्र)
पुलिस ने अंतरराज्यीय एक गिरोह के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। उनके तीन साथी भागने में कामयाब हो गए। दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। घायलों की पहचान हनुमानगढ़ निवासी संदीप व चरखी दादरी निवासी सुनील के तौर पर हुई। बदमाशों के पास से दो पिस्तौल व स्काॅर्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है।
आरोप है कि ये बदमाश यहां गाड़ी लूटकर पंजाब में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले थे। सेक्टर 39 क्राइम पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश एक गाड़ी में सवार होकर एक गाड़ी लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले हैं। भोंडसी के पास नाकेबंदी में सुबह करीब चार बजे एक स्काॅर्पियो गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया तो गाड़ी रोकने की बजाय इसमें सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने गाड़ी के टायर में गोली मारी। काफी दूर जाने के बाद गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया तो सभी बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए।