मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कार्यक्रम में बुलाने के बहाने अभिनेता मुश्ताक से दो लाख वसूले

बिजनौर, 11 दिसंबर (एजेंसी) एक कार्यक्रम में आमंत्रित करने के बहाने अभिनेता मुश्ताक खान का कथित तौर पर अपहरण करने और उनसे जबरन वसूली करने को लेकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। खान ‘वेलकम’ और ‘स्त्री...
Advertisement

बिजनौर, 11 दिसंबर (एजेंसी)

एक कार्यक्रम में आमंत्रित करने के बहाने अभिनेता मुश्ताक खान का कथित तौर पर अपहरण करने और उनसे जबरन वसूली करने को लेकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। खान ‘वेलकम’ और ‘स्त्री 2’ और ‘गदर 2’ जैसी लोकप्रिय हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। बिजनौर के एसपी ने बताया कि 15 अक्तूबर को राहुल सैनी नामक व्यक्ित ने खान को मेरठ में एक कार्यक्रम का बुलावा दिया। मुंबई से दिल्ली का विमान का टिकट भी भेजा गया। दिल्ली पहुंचने पर खान को एक कार में बैठाया गया। बीच रास्ते में उन्हें एक अन्य गाड़ी में बैठा दिया गया, जिसमें दो और लोग शामिल हो गए। खान ने विरोध किया तो पहले धमकाया फिर वसूली की।

Advertisement

Advertisement
Show comments