तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर में दो की मौत, एक की हालत गंभीर
सोनीपत, 20 अप्रैल (हप्र) नेशनल हाईवे-44 पर देर रात तेज रफ्तार कैंटर ने स्कूटी से नीचे गिरे दो युवकों व उन्हें उठाने आए एक कार सवार को कुचल दिया। हादसे में स्कूटी से गिरे युवक व कार रोककर उन्हें उठाने आए मददगार की मौत हो गई और तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई हैं। घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर में उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने कार चालक के साथी के बयान पर कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दिल्ली के रूप नगर निवासी शुभम ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त अमन गोयल (32) के साथ शनिवार देर रात मुरथल के ढाबा पर खाना खाने जा रहे थे। जब वह करीब 11 बजे प्याऊ मनियारी के पास पहुंचे तो सड़क पर स्कूटी व उसके साथ दो युवक नीचे गिरे दिखाई दिए। जिन्हें देखकर उनके दोस्त अमन गोयल ने अपनी कार को एक साइड में लगाकर रोक दिया। अमन गोयल कार से उतरे और स्कूटी सवारों की मदद को चले गए जबकि वह खुद कार के पास खड़े रहे। जब अमन स्कूटी सवारों को उठाने लगे तो तेज रफ्तार कैंटर ने अमन गोयल व स्कूटी के पास गिरे दो अन्य युवकों को कुचल दिया। हादसे में अमन व एक अन्य युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटी से गिरा तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बाद में हादसे का शिकार हुए दूसरे युवक की पहचान यूपी के गोंडा निवासी मुकेश के रूप में हुई। हादसे में घायल युवक का नाम मुकेश कुमार बताया गया, लेकिन वह बयान देने की हालत में नहीं है। उसे नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर रेफर किया गया है।
कुंडली थाना के जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। मामले में शुभम के बयान पर कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है।