टोहाना 21 नवंबर (निस)
बाइक सवारों के ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से दो दोस्तों की मौके पर मौत हो गई थी। दोनों ही गीता कालोनी के रहने वाले थे। जानकारी मुताबिक सामने से जा रहे ट्रैक्ट्रर-ट्राली से टकरा जाने पर दोनों युवक उसकी चपेट में आकर बूरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें तुंरत सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में डाक्टरों ने ध्रुव (18) को मृत करार दिया, जबकि विक्की (18) को अग्रोहा रेफर कर दिया। अग्रोहा जाते समय रास्ते में ही विक्की ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने ध्रुव के पिता रजेश के ब्यान पर मामला दर्ज करेक जांच आरम्भ की है।