मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पानीपत के दो डाॅक्टरों ने जैसलमेर के लोंगेवाला बार्डर पर आयोजित 50 किमी अल्ट्रा मैराथन की पूरी

पानीपत, 15 दिसंबर (हप्र) राजस्थान के जैसलमेर में शनिवार को दो हेल रेस, दा बार्डर जैसलमेर लोंगेवाला अल्ट्रा मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के पानीपत जिला सचिव एवं होप हास्पिटल, सेक्टर 18, पानीपत के संचालक...
Advertisement

पानीपत, 15 दिसंबर (हप्र)

राजस्थान के जैसलमेर में शनिवार को दो हेल रेस, दा बार्डर जैसलमेर लोंगेवाला अल्ट्रा मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के पानीपत जिला सचिव एवं होप हास्पिटल, सेक्टर 18, पानीपत के संचालक डा. अजय जागलान और रविंद्र अस्पताल तहसील कैंप के संचालक डा. रविंद्र तागरा ने इस अल्ट्रा मैराथन में जीत हासिल की। इस बारे में रविवार को चाइल्ड स्पेशलिस्ट डा. अजय जागलान ने बताया कि जैसलमेर के लोंगेवाला बार्डर रोड पर शनिवार को दोपहर 12 बजे यह अल्ट्रा मैराथन शुरू हुई। इस अल्ट्रा मैराथन में देश भर के विभिन्न राज्यों से करीब 850 एथलीटों ने भाग लिया। उसने व उसके साथी डा. रविंद्र तागरा ने भी इस अल्ट्रा मैराथन में 50 किलोमीटर की रेस पूरी की।

Advertisement

जागलान ने बताया कि इस तरह की मैराथन देश भर के अलग- अलग राज्यों में होती रहती है। वह इससे पहले भी कईं बार हाफ मैराथन व फूल मैराथन पूरी कर चुके हैं।

उन्होंने पहली बार अल्ट्रा मैराथन में भाग लिया और इसे पूरा किया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनको फोन पर बधाईयां दी है।

Advertisement
Show comments