ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 12 नवंबर
हरियाणा सरकार ने दो डिप्टी डिस्टि्रक्ट अटॉर्नी के तबादला और नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। न्याय प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार निदेशक, खान एवं भूविज्ञान विभाग के कार्यालय में डिप्टी डिस्टि्रक्ट अटॉर्नी प्रदीप कुमार को निदेशक, हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन के कार्यालय में नियुक्त किया गया है।
वहीं प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग, हरियाणा, चंडीगढ़ के कार्यालय में डिप्टी डिस्िट्रक्ट अटॉर्नी कुलदीप सिंह को निदेशक, खान एवं भूविज्ञान विभाग, हरियाणा के कार्यालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।