दो कांग्रेस विधायक और भाजपा नेता में तकरार, बैठक छोड़ी
हिसार, 23 मई (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजन लाल के पौत्र भव्य बिश्नोई की विधानसभा चुनाव में आदमपुर हलके से हार की कसक भाजपा के स्थानीय नेताओं को है। हिसार में शुक्रवार को ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में कांग्रेस के दो विधायकों और एक भाजपा पदाधिकारी के बीच टकराव हो गया। बीते विधानसभा चुनाव में आदमपुर हलके से रिटायर्ड आईएएस चंद्र प्रकाश ने भव्य बिश्नोई को शिकस्त दी थी वहीं नारनौंद से जस्सी पेटवाड़ विधायक निर्वाचित हुए।
दरअसल, आदमपुर की सड़कों से जुड़ी शिकायतों को लेकर कमेटी के अध्यक्ष पंचायत विकास मंत्री कृष्णलाल पंवार ने पब्लिक हेल्थ और बीएंडआर के अधिकारियों से जवाब मांगा। इसी दौरान भाजपा नेता मनीष ऐलावादी खड़े हो गए और उन्होंने कहा कि अगर ये दोनों विभाग सही तरीके से काम कर रहे होते तो आज आदमपुर में विधायक कांग्रेस के नहीं, बल्कि भाजपा के भव्य बिश्नोई होते। इस पर नारनौंद से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ भड़क गए और कहा कि यह भाजपा का कार्यालय नहीं है, ग्रीवेंस कमेटी की बैठक चल रही है। हमें यहां नियमों का पालन करना है। इस मंच को राजनीतिक मंच नहीं बनाना चाहिए। इसके बाद भाजपा पदाधिकारी भी भड़क गए और दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने दोनों पक्षों को शांत कराया और कहा कि चंद्र प्रकाश जी आदमपुर के विधायक हैं। मंत्री ने कहा कि चंद्र प्रकाश जी की मनोहर लाल जी भी इज्जत करते हैं, इनको काफी जानकारी है। उन्होंने बैठक की गरिमा बनाए रखने को कहा। मामला यहीं शांत नहीं हुआ और कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ और चंद्रप्रकाश बैठक छोड़कर चले गए। इससे पहले विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि आज पहली बार हम ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में आए थे। यह देखना चाहते थे कि यहां जनता की कितनी सुनवाई होती है। पंचायत मंत्री तो समस्याएं अच्छे से सुन रहे थे, लेकिन भाजपा पदाधिकारी जो ग्रीवेंस कमेटी के मेंबर हैं, वो मंत्री से ज्यादा मीटिंग को चलाते हैं।
चंद्रप्रकाश और रणधीर पनिहार में भी हुआ टकराव
मीटिंग में आदमपुर से कांग्रेस विधायक चंद्रप्रकाश और नलवा से भाजपा विधायक रणधीर पनिहार हलके के काम को लेकर भिड़ गए। मीटिंग में ड्रेनेज सफाई का मुद्दा उठा। शिकायककर्ता ओमप्रकाश ने कहा कि मैं कई साल से शिकायत लगा रहा हूं, लेकिन हकृवि से लेकर लुदास गांव तक ड्रेनेज कभी साफ नहीं की गई। इस पर विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि यह मेरे गांव का मैटर है, इसे मैं देख लूंगा। इस पर मंत्री कृष्ण पंवार ने उनकी ड्यूटी लगा दी।
यह सुनकर भाजपा विधायक रणधीर परिहार ने कहा कि आर्यनगर मेरे नलवा हलके में पड़ता है। इसका काम मैं कराऊंगा। इसके बाद पनिहार ने शिकायककर्ता को कहा कि तेरा काम हो जाएगा। इस पर चंद्रप्रकाश ने कहा कि आर्यनगर आपका हलका होगा, मगर मेरा गांव है। मैं आर्यनगर का रहने वाला हूं। पनिहार ने कहा कि शिकायतकर्ता न्योली खुर्द के रहने वाले हैं और यह हमारे हलके में आता है। इस पर पंचायत मंत्री ने कहा कि दोनों विधायक के काम जिम्मे लगा रहा हूं, दोनों मिलकर इस ड्रेनेज की सफाई करवाओ। पनिहार ने कहा कि चंद्रप्रकाश को कुछ पता ही नहीं है। कौन सा एरिया, किसमें आता है। चंद्रप्रकाश ने कहा कि आप चिंता ना करो, यह सभी गांव मेरे हैं।