इन्द्री, 2 अप्रैल (निस)
गांव नौरता व जनेसरों के बीच में करनाल-यमुनानगर राजमार्ग पर दो कारों के बीच सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों कारों में सवार दो-दो व्यक्तियों को तुरंत एंबूलेंस के जरिये करनाल अस्पताल में भेज दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी गुरबचन सिंह की अगुवाई में पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई की। उत्तराखंड राज्य निवासी दो व्यक्ति कार से करनाल से लाडवा की तरफ जा रहे थे। दूसरी तरफ यमुनानगर की तरफ से करनाल की तरफ एक कार जा रही थी। नौरता व जनेसरों के पास करनाल-यमुनानगर राजमार्ग पर निर्माण कार्य चलने की वजह से एक ही लाइन चल रही थी। दोनों कारों के बीच सीधी टक्कर हुई। दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई। कारों में सवार व्यक्तियों को चोटें लगी हैं। उन्हें आस-पास के लोगों ने एंबूलेंस मंगा कर करनाल अस्तपाल भेज दिया। पुलिस अधिकारी गुरबचन सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस के पास लिखित शिकायत नहीं आई है।