पानीपत, 17 जनवरी (एस)
पानीपत में रोजगार कार्यालय के पास चाय की रेहड़ी लगाने वाले गांव आसन कलां निवासी मदन लाल ने आरोप लगाया कि रोजगार विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी ने उससे उसके 12वीं पास बेटे प्रवीन की रोडवेज में कंडक्टर की नौकरी लगवाने के नाम पर 2.40 लाख रुपये ठग लिये हैं।
मदन लाल ने रविवार को सिविल अस्पताल के प्रांगण में मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह पिछले कई सालों से असंध रोड पुल के नीचे रोजगार कार्यालय के पास चाय की रेहड़ी लगाता है। रोजगार कार्यालय के ही एक कर्मचारी ने उसके लड़के प्रवीन की रोडवेज में कंडक्टर की नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 3 साल पहले 3 लाख रुपये लिये थे। लेकिन उसने नौकरी नहीं लगवाई। जब पंचायत हुई तो एक बार में 40 हजार व दूसरी बार 20 हजार रुपये दे दिये। उसने बकाया 2.40 लाख रुपये का चेक दिया था जोकि बैंक में बाउंस हो चुका है।