सोनीपत, 1 अप्रैल (हप्र)
वीरवार को जिले के प्रीतमपुरा गांव में गेहूं की फसल में आग लग गई। इसकी वजह से दो एकड़ में खड़ी फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान यशपाल ने बताया कि दो एकड़ भूमि में गेहूं की फसल पककर तैयार हो चुकी है। फसल काटने के लिए मशीन खेत में पहुंच गई थी। परन्तु तभी पिछले बिजली के तारों में हुए शॉट सर्किट के कारण गेहूं की फसल में आग लग गई। पीड़ित किसान ने बताया कि तेज हवाएं चलने की वजह से इससे पहले वह आग पर काबू पाते, पूरी फसल जलकर राख हो गयी। इस संबंध में उसने एफआईआर दर्ज भी करवाई थी।