फरीदाबाद (हप्र) :
थाना मुजेसर की टीम ने 2 दिन पहले बैटरी चोरी करने के शक में की गई एक युवक की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम योगेश तथा पंकज है, जो फरीदाबाद के गांव मुजेसर के रहने वाले हैं। पुलिस को दी शिकायत में मृतक दीपक के पिता ने बताया कि वह इंदिरा कॉलोनी का निवासी है और उनके दो बेटे दीपक और राजू हैं। गत 30 सितंबर को जब वह मुजेसर मार्केट से जा रहा था तो उन्हें सूचना मिली कि ऑटो की बैटरी चोरी के शक में उसके बेटे दीपक के साथ किसी ने मारपीट की है। बाद में उन्हें पता चला कि उनका बेटा दीपक रेलवे लाइन के नजदीक मशीन मार्केट के पीछे पड़ा हुआ है।