नारनौल,18 अक्तूबर (हप्र)
ग्राम पंचायत ट्यूबवेल ऑपरेटर यूनियन के सदस्यों ने आज जिला प्रधान महेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में लघु सचिवालय में एक दिवसीय धरना दिया जिसमें जिला भर के ट्यूबवेल ऑपरेटरों ने भाग लिया। बाद में नगराधीश द्वारा ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटरों का भुगतान शीघ्र खातों में जमा करवाने के आश्वासन पर धरना खत्म किया गया। नगराधीश ने यूनियन को अवगत कराया कि जिस ब्लाक में बजट उपलब्ध है, तत्काल खातों में जमा हो जाएगा तथा जिस ब्लाक में बजट नहीं है, बजट जारी करवाने की कोशिश की जाएगी। धरने को संबोधित करते हुए एआईयूटीयूसी जिला प्रधान मास्टर सूबे सिंह व रूपेश बडेसरा ने कहा कि ग्राम पंचायत ट्यूबवेल आपरेटरों को पिछले 9 महीने से वेतन नहीं मिलने व अप्रैल 2020 से दिसंबर 2020 तक का बढ़ा हुआ वेतन अभी तक नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब है। प्रदर्शन में मदनलाल, देवेन्द्र, नरेंद्र, कुलदीप, गोपी सहित जिला भर के ग्रामीण ट्यूबवेल आपरेटरों ने भाग लिया।
पीडब्ल्यूडी यूनियन का आंदोलन 8 नवंबर से
भिवानी (हप्र) : हरियाणा गवर्न. पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में व सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ 8 नवम्बर से आन्दोलन करेगी। यह फैसला यूनियन की केन्द्रीय व जिला कमेटियों की संयुक्त बैठक में राज्य प्रधान शिवकुमार पराशर की अध्यक्षता में लिया गया। बैठक का आयोजन चिडि़याघर रोड स्थित यूनियन प्रदेश कार्यालय में किया गया। इसमें सभी केन्द्रीय कमेटी सदस्यों के अलावा प्रदेश में कार्यरत सभी जिला कमेटियों के सैकड़ों पदाधिकारियों ने भाग लिया। यूनियन के राज्य प्रधान शिवकुमार पराशर ने बताया कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों का शोषण कर रही है। कच्चे कर्मियों को लगभग 6-6 महीने से वेतन नहीं दे रही है। उन्होंने बताया कि सभी जिलों के कर्मचारी अधीक्षक अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी परिमंडलों पर अलग-अलग तारीखों में धरना प्रदर्शन करेंगे। 8 नवम्बर को भिवानी में धरने प्रदर्शन करेंगे।