गुरुग्राम, 26 जून (हप्र)
नशे के सामान की बड़ी खेप ट्रक में भरकर ले जा रहे चालक को पुलिस ने उसकी महिला मित्र के साथ काबू किया है। आरोपी चालक गांजा पूना (महाराष्ट्र) से भरकर लाया था। इसी सप्लाई दिल्ली में देनी थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बिलासपुर थाने के एसएचओ अजय कुमार को सूचना मिली थी कि धारूहेड़ा की ओर से आ रहे एक ट्रक में गांजा भरा हुआ है। इस पर उन्होंने अपनी टीम के साथ पुराने टोल प्लाजा के पास नाकेबंदी कर दी। तलाशी के दौरान टीम ने एक ट्रक में गांजा भरा पाया। यह गांजा अलग-अलग बोरियों में छिपाकर लाया गया था। करीब 65 किलोग्राम गांजा दिल्ली लेकर जाया जा रहा था।
पुलिस ने आरोपी चालक, उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे उक्त नशे के सामान की डिलिवरी दिल्ली में देनी थी। इससे पहले भी इसी तरह ये गांजा दिल्ली पहुंचा चुका है। ट्रक चालक की पहचान मोहम्मद जाहिर के रूप में हुई है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि इस रैकेट में कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।