सोनीपत (निस) :
कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेस-वे पर कैंटर का टायर बदल रहे चालक और मालिक को एक ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि मालिक गंभीर रूप से घायल है। कुंडली थाना पुलिस को दी शिकायत में मूलरूप से हिमाचल प्रदेश की कसौली व हाल पंचकूला की आजाद कॉलोनी निवासी प्रदीप त्यागी ने बताया कि वह अपने कैंटर को ट्रांसपोर्ट के रूप में चलाता है। पंचकूला निवासी अमर ज्योति कैंटर चालक है। दोनों 18 अगस्त की देर शाम नोएडा से सामान लादकर पंचकूला के लिए चले थे। रात में करीब एक बजे खुर्रमपुर के पास पहुंचने पर टायर में समस्या आने पर उन्होंने गाड़ी को साइड में लगाया और टायर बदलने लगे। टायर बदलते समय एक ट्रक ने उसे और अमर ज्योति को टक्कर मार दी और फरार हो गया। राहगीरों ने दोनों घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर अमर ज्योति की मौत हो गई। प्रदीप त्यागी की हालत गंभीर बनी हुई है।