पलवल, 1 अक्तूबर (हप्र)
पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े बात कर रहे 3 भाइयों में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर में एक की मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घाायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को रेफर कर दिया। चांदहट थाना पुलिस ने पीड़ित घायल की शिकायत पर ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि जिला अलीगढ़ के वलीपुर गांव निवासी सलमान खान ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह और उसका भाई मुमताज हामीदपुर से बाइक पर पलवल की तरफ आ रहे थे। रास्ते में संगम होटल के समीप उन्हें अपना भाई आबिद निवासी देहली गेट खड़ा दिखाई दिया। वे तीनों आपस में बातचीत करने लगे। उसी दौरान पलवल की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक आया और सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पीडि़त उछलकर दूर जा गिरा जबकि मुमताज व आबिद गंभीर रुप से घायल हो गए। पीडि़त अपने दोनों भाइयों को उपचार के लिए लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को रेफर कर दिया। पीडि़त अपने भाईयों को लेकर जिला अलीगढ़ स्थित निजी अस्पताल पहुंचा जहां उपचार के दौरान मुमताज की मौत हो गई।