मदनलाल गर्ग/हप्र
फतेहाबाद, 24 अगस्त
जिले के गांव भिरड़ाना में पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीण बृहस्पतिवार सुबह जलघर की टंकी पर चढ़ गए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने समस्या का समाधान नहीं किया तो वे यहीं धरना देंगे और गांव में रोड जाम किया जाएगा। जब काफी देर तक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे तो ग्रामीण धरने पर बैठ गए। तीन घंटे तक 6 ग्रामीण टंकी पर चढ़े रहे।
बाद में जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और उन्हें आश्वासन दिया कि जब तक नहरी पानी सप्लाई ठीक नहीं हो जाती तब तक गांव में टैंकर से पानी की सप्लाई होगी और नहर में पानी आने के बाद यहां पर नहरी पानी सप्लाई सुचारू करवा दी जाएगी। जिसके बाद ग्रामीण माने और टंकी से नीचे उतरे व धरना खत्म किया। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले 12 दिन से पेयजल की भारी कमी है और यहां त्राहि-त्राहि मची हुई है। उन्होंने बताया कि गांव का एकमात्र ट्यूबवैल पानी नहीं खींच रहा। मात्र दो इंच ही पानी आ रहा है। वहीं नहर में भी पानी की सप्लाई कम होने से जलघर की टंकियां सूख चुकी हैं, इसमें पल रही मछलियां भी मर गई हैं। अब गांव में पीने तक को पानी नहीं है। जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है। पशुओं तक के लिए पानी नहीं मिल रहा। लगातार ग्रामीण प्रशासन को अवगत करवाते रहे, लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो आज मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि गांव में 17-18 की आबादी है लेकिन किसी भी नेता या अधिकारी ने उनकी सुध नहीं ली, तो मजबूरन उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।