पलवल, 31 अक्तूबर (हप्र)
छेड़छाड़ से परेशान होकर 12वीं कक्षा की छात्रा ने अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। शहर थाना पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पर एक नामजद व दो अन्य आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला गुप्तागंज बाजार का है।
जानकारी के अनुसार, विनोद ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी नीतिका कॉलोनी के ही गर्ल्स स्कूल में 12वीं में पढ़ती थी। कई दिनों से पड़ोस में रहने वाला दीपक बेटी नीतिका के साथ स्कूल आते-जाते समय छेड़छाड़ करता था और बार-बार फोन कर परेशान करता था। 29 अक्तूबर को वह अपने साथी सतीश, दिलबाग व कुछ अन्य लोगों के साथ घर पर आया और झगड़ा किया तथा धमकी देकर गया कि उसके पास नीतिका की वीडियो है जिसे वह वायरल कर देगा। इसी से परेशान होकर नीतिका ने बीती 30 अक्तूबर की रात को घर में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। थाना प्रभारी हरीसिंह ने बताया कि आरोपी अभी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।