नूंह/मेवात, 8 अक्तूबर (निस)
तावडू सदर थाना के गांव डींगरहेडी केएमपी पुल के पास एक युवक हंसराज (35) निवासी दोपर ढाणी मोहम्मदपुर अहीर ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बहुचर्चित डींगरहेडी कांड को लेकर सीबीआई के नोटिस से वह खौफजदा था। पुलिस ने गांव डींगरहेडी निवासी परवेज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार हैं। तावड़ू सदर थाना के एसआई रविदत ने शुक्रवार शाम को बताया कि हंसराज के पिता बिसम्बर निवासी मोहम्मदपुर अहीर ने अपनी शिकायत में कहा है कि डींगरहेडी कांड को लेकर उनके पुत्र के पास पहुंचे सीबीआई के नोटिस के बाद से वह मानसिक तौर से परेशान चल रहा था। उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इसी आधार पर शुक्रवार सुबह हंसराल ने डींगरहेडी केे खेतों में बने मकान में पंखे के हुक से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली और इस मौत के लिए गांव डींगरहेडी निवासी परेवज को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।