रेवाड़ी, 19 अगस्त (निस)
तेज रफ्तार ट्रॉले ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रॉला छोड़कर भाग गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गांव जाटूसाना निवासी विक्की बृहस्पतिवार दोपहर वह खेत से घर आ रहा था। उसने बताया कि रामपुरी निवासी उसके ताऊ का लड़का टिंकू मोतला कलां निवासी लीलाराम के साथ बाइक पर बैठ कर कंवाली से रामपुरी आ रहे थे। बीच रास्ते में पीछे से आ रहे ट्रॉले ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रॉला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी ट्रॉला चालक की तलाश शुरू कर दी है।
कार-बाइक की टक्कर में दो की गयी जान
नारनौल (हप्र) : गांव रायमलिकपुर के निकट बृहस्पतिवार को कार औरा बाइक आमनेसामने टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो हो गया। तीनों युवक बुढ़वाल गांव के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, गांव बुढ़वाल निवासी तीन युवक कोटपुतली की तरफ से गांव आ रहे थे। बताया गया है कि रायमलिकपुर के पास सामने से आती एक कार से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार युवक खेतों में जा गिरे ओर इनमे से दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक गभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची थाना नांगल चौधरी पुलिस ने लोगों से पूछताछ की और आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कार दी है।