शाहाबाद मारकंडा, 21 फरवरी (निस)
यहां शनिवार रात किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए जा रहे किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉली में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे एक किसान की मौत हो गई और कई जख्मी हो गए। पुलिस को दी शिकायत में गांव नरपुर, थाना गुरदासपुर पंजाब निवासी निर्मल सिंह ने कहा कि वह साथियों जगीर सिंह, केवल सिंह, हीरा सिंह, बलकार सिंह के साथ दिल्ली जा रहे थे। रात 11 बजे जब वह शाहाबाद के नजदीक नौगजा पीर जीटी रोड पर पहुंचे तो पीछे से एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राॅली को टक्कर मार दी। इसमें निर्मल सिंह, केवल सिंह, हीरा सिंह व जगीर सिंह को काफी चोटें आईं। राहगिरों की मदद से एंबुलेंस से उन्हें शाहाबाद के सामुदायिक केंद्र में पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने जगीर सिंह को मृत घोषित कर दिया।