सोनीपत, 6 सितंबर (हप्र)
जिला कारागार में साथी से मुलाकात करने आए युवक ने उसे चरस पहुंचाने का प्रयास किया। हालांकि ड्योढ़ी में तलाशी के दौरान चरस पकड़ी गई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।
जिला कारागार में उप अधीक्षक सचिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया 5 सितंबर को कारागार में बंद हवालाती विकास नगर गली नंबर-4 निवासी राहुल से मुलाकात करने के लिए उसका दोस्त हरीश आया था। आरोपी हरीश ने राहुल को देने के लिए चप्पल दी थी। जब चप्पल की तलाशी ली तो उसमें अंदर लगे कागज में छिपाकर चरस रखी गई थी। ड्योढ़ी में वार्डर संजय ने चरस को पकड़ लिया। उसका वजन 7.40 ग्राम मिला। उन्होंने मामले में कोर्ट कॉम्प्लेक्स चौकी से एसआई बलवान को बुलाया। पुलिस ने हरीश को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां उसे जमानत मिल गई।