बुजुर्ग को हफ्ते में उपलब्ध करायी जाये ट्राइसिकल : मनोहर लाल : The Dainik Tribune

बुजुर्ग को हफ्ते में उपलब्ध करायी जाये ट्राइसिकल : मनोहर लाल

बुजुर्ग को हफ्ते में उपलब्ध करायी जाये ट्राइसिकल : मनोहर लाल

करनाल में शुक्रवार को लोहड़ी पर्व पर लोगों को संबोधित करते मुख्यमंत्री मनोहर लाल। -ट्रिब्यून फोटो

करनाल, 13 जनवरी (हप्र)

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने करनाल प्रवास के दौरान शुक्रवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में आमजन की शिकायतों व समस्याओं का निवारण किया। पबाना हसनपुर के वयोवृद्ध सुनेहरा राम के लिए मुख्यमंत्री से मिलना उस समय वरदान साबित हुआ, जब सुनेहरा राम ने मुख्यमंत्री से अपने लिए ट्राइसिकल की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत प्रभाव से उपायुक्त को निर्देश दिए कि प्रार्थी को एक सप्ताह के अंदर-अंदर ट्राइसिकल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने आम लोगों की अधिकांश सामूहिक व नीजि समस्या व शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आम लोगों की समस्या सुनने से पूर्व उपस्थित लोगों को लोहड़ी व मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं तथा उपस्थित आम लोगों ने मुख्यमंत्री को भी बधाई दी।

इस मौके पर सांसद संजय भाटिया, विधायक हरविन्द्र कल्याण, विधायक रामकुमार कश्यप, विधायक धर्मपाल गोंदर, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला व अमरनाथ सौदा, मीडिया कोऑर्डिनेटर जगमोहन आनंद, स्वच्छ भारत मिशन के चेयरमैन सुभाष चंद्र, पिछड़ा वर्ग निगम की चेयरपर्सन निर्मला बैरागी, जिला महामंत्री राजबीर शर्मा व सुनील गोयल, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, पूर्व विधायक रमेश कश्यप, पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्गी, पार्षद रजनी परोचा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र

शहर

View All