भिवानी, 6 अप्रैल (हप्र)
छतीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद जवानों की याद में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने तिरंगा यात्रा निकाल कर नेहरू पार्क स्थित शहीदी स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राहुल मुंढाल ने की।
भाजपा नेताओं ने कहा कि देश की सेवा में शहीद हुए जवानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता और पूरा देश इन जवानों का ऋणी रहेगा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़, हरियाणा युवा आयोग के चेयरमैन मुकेश गौड़, पूर्व जिला अध्यक्ष ताराचंद अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री हर्षवर्धन मान व बृजपाल सिंह तंवर ने मुख्य रूप से उपस्थित होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दें कि 4 अप्रैल को नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था। जिसमें 22 जवान शहीद हो गए थे। शहीदों को श्रद्धांजलि देने वाले इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक शशि रंजन परमार, बिशंबर अरोड़ा, विजय शर्मा, विस्तारक सुनील महता, सोनू सैनी, अजय गोविंदपुरिया, कमल फौजी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रियंकदत्त शर्मा, अजय रांगी समेत युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अभाविप ने नक्सली हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
गोहाना (निस) : शहर के महावीर चौक में स्थित शहीद स्मारक पर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की टीम पहुंची तथा छत्तीसगढ़ के नक्सली हमले में जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता सोनीपत अभाविप के जिला महासचिव प्रवीण लडवाल ने की तथा संयोजन गोहाना अभाविप के अध्यक्ष विकास मलिक ने की। दो मिनट का मौन धारण करने के बाद अभाविप की टीम ने केन्द्र सरकार से मांग की कि वह नक्सलियों को जल्दी से जल्दी मुंह तोड़ जवाब दे।