शहीदों को समर्पित तिरंगा रैली निकाली
हिसार, 10 मई (हप्र) : गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने व ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में वीर सैनिकों को सम्मान देने के उद्देश्य से एक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। एनएसएस स्वयंसेवकों,...
Advertisement
हिसार, 10 मई (हप्र) : गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने व ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में वीर सैनिकों को सम्मान देने के उद्देश्य से एक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। एनएसएस स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेट्स, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कुमारी सरोज ने विद्यार्थियों को राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत करते हुए भागीदारी के लिए प्रेरित किया। रैली में महाविद्यालय के सम्मानित संकाय सदस्यों में डॉ. वंदना गोयल, नागेंद्र सिंह तोमर, सुमन रानी, डॉ. रामचंद्र, डॉ. चंद्रकांत, डॉ. जीत बाला, डॉ. ज्योति सहित समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement