अम्बाला शहर, 22 अगस्त (हप्र)
भारत विकास परिषद महर्षि दयानंद शाखा ने आज सेक्टर 7 के शहीद मेजर अमित आहूजा पार्क में शहीद मेजर अमित आहूजा की 19 वीं पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। परिषद सदस्यों ने शहीद के नाम से बने चौक पर जाकर उन्हें सैल्यूट भी किया। यहां उनके बड़े भाई अतुल आहूजा, भाभी संगीता आहूजा, परिषद अयक्ष भारती खन्ना, दीपक आनंद, राजिन्दर अग्रवाल, मनोज गर्ग, विवेक सबलोक, नरिन्दर शर्मा, दीप गुप्ता आदि ने शहीद अमित के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया। सेक्टर 7 अम्बाला शहर के निवासी अमित आहूजा भारतीय सेना की 2 डोगरा बटालियन में मेजर पद पर सेवारत थे जहां वे 22 अगस्त 2001 को सीमा पार से हुई गोलाबारी से श्रीनगर में गुरेज सेक्टर में शहीद हो गए थे।