
रोहतक के बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करती प्रो. चांसलर डॉ अंजना राव। -हप्र
रोहतक, 23 जनवरी (हप्र)
स्थानीय बाबा मस्तनाथ विश्वविद्याल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया गया। विश्वविद्याल प्रांगण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। विश्वविद्यालय की प्रो.चांसलर डॉ अंजना राव, कुलपति प्रो.आरएस यादव सहित स्टाफ ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके त्याग और बलिदान को याद किया। इस अवसर पर प्रो.चांसलर डॉ. अंजना राव ने अपने संबोधन में कहा कि जब महिलाएं प्रगति के हर क्षेत्र में पिछड़ रही थीं तब नेताजी ने महिलाओं की सशक्त सेना रानी झांसी रेजीमेंट बनाने की अनूठी मिसाल पेश की। ऐसे वीर योद्धा की गाथा का कोई विराम नहीं। नेताजी अदम्य साहस और बहादुरी की ऐसी मिसाल थे। उन्होंने यह भी बताया कि आज देश देश के सरकारी स्कूलों में जो मिड-डे मील योजना चल रही है वह आज से सौ वर्ष पहले गरीब बच्चों के लिए मिल्क बैंक के रूप में नेताजी ने शुरू की थी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.मनोज कुमार वर्मा, परीक्षा नियंत्रक प्रो.मुकेश सिंगला, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. रवि राणा, डीन अकेडमिक अफेयर डॉ. नवीन कपिल, प्रो. सुभाष चंद्र गुप्ता, डॉ ललित कुमार, डॉ. नवदीप बिसला, डॉ. मनोज सैनी आदि गणमान्य स्टाफ मौजूद रहे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें