कनीना, 26 सितंबर (निस)
जलूरा शौर्य समिति कनीना की ओर से रविवार को कनीना में समारोह का आयोजन कर शहीद सूबेदार सुजान सिंह की 27वीं पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। समारोह के मुख्यातिथि सेवानिवृत्द कर्नल विजय खन्ना थे। उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। विशिष्ठ अतिथि के रूप में शोभा खन्ना, संरक्षक मेजर टीसी राव ने भी शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। विदित रहे कि 13 कुमाऊं रेजिमेंट के जवानों ने बहादुरी का परिचय देते हुये अपने प्राणों की आहुति दे दी थी जिसमें सूबेदार सुजान सिंह भी शामिल थे। इस मौके पर नपा चेयरमैन सतीश जेलदार, पूर्व नपा प्रधन मा. दलीप सिंह, राजेंद्र सिंह, संदीप यादव, राजेंद्र लोढा, दीपक कुमार हाजिर थे।