भिवानी, 30 सितंबर (हप्र)
हलवासिया विद्या विहार के प्राथमिक माध्यमिक व वरिष्ठ विभाग में शनिवार को धूमधाम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। छात्रों ने इस दौरान नृत्य, कविता एवं गीत के माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। छात्र नवदीप, छात्रा रिद्धिमा, निकिता ने दोनों महापुरुषों से जुड़े जीवन के प्रसंग सुनाए। उप-प्राचार्य सरला शर्मा व माध्यमिक विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग ने महापुरुषों की शिक्षाओं पर चलने तथा जीवों पर दया करने का संदेश दिया। आचार्या अनुराजा, अंजुला, मंजू तंवर व कमलेश ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन संघर्ष को बताया। वहीं विद्यालय की छात्रा हुनर ने रोहतक में खेलो इंडिया की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय व भिवानी जिले का नाम रोशन किया।
विद्यालय प्रशासक दीवान चंद रहेजा ने छात्रों को दोनों विभूतियों के पदचिह्नों पर चलने का संदेश देते हुए कहा इन दोनों विभूतियों ने सादा जीवन, उच्च विचार एवं निडर रहकर देश का मान बढ़ाया। उन्होंने छात्रा हुनर को बधाई दी और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित किया। उन्होंने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसे आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विभाग प्रमुख अलेक्जेंडर दास, राजेंद्र नरूला, आचार्या सिंपल बागला, पूनम तंवर, प्रतिभा गोयल, आचार्य अनिल मणि, अजीत कुमार, शिव कुमार, हरिश्चंद्र, हिमांशु, मुकेश रहेजा तथा अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।