हिसार, 9 सितंबर (हप्र)
शहर के अर्बन एस्टेट-2 में बुधवार सुबह बड़े पेड़ की टहनी टूट कर बिजली की लाइन के ऊपर गिरने से क्षेत्र में घंटों तक बिजली बाधित रही। दोपहर बाद तक भी बिजली कर्मचारी टूटे तार जोड़कर बिजली व्यवस्था बहाल करने का प्रयास कर रहे थे। पेड़ की टहनी इतनी बड़ी थी कि वह बिजली लाइनों पर गिरते हुए नीचे खड़ी कार पर भी गिर गई, लेकिन तार टूटने से हुए शॉर्ट सर्किट के कारण बिजली पहले ही बंद हो गई, जिस कारण कार में करंट नहीं आ पाया और बड़ा हादसा टल गया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि बुधवार सुबह शिव मंदिर शास्त्री पार्क के नजदीक अचानक एक पेड़ की टहनी दूसरी तरफ जा रही बिजली लाईनों पर जा गिरी। सूचना मिलने के बाद बिजली निगम के कर्मचारी पहुंचे और तार जोड़ने का काम शुरू करवाया।