मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सफर होगा आरामदायक, बसों में जीपीएस और मुफ्त यात्रा की सौगात

हरियाणा बजट : 500 नॉन-एसी बीएस-सिक्स, 150 एचवीएसी और 375 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी सरकार
Advertisement
चंडीगढ़, 17 मार्च (ट्रिन्यू)

अब हरियाणा की सड़कों पर सफर करना न केवल आसान बल्कि स्मार्ट भी होगा। प्रदेश सरकार ने बजट 2025-26 में बसों की संख्या बढ़ाने, स्मार्ट ट्रैकिंग सिस्टम लगाने और मुफ्त यात्रा जैसी योजनाओं की घोषणा की है। यानी, अब सफर के दौरान बस का इंतजार करने की झंझट खत्म होगी, और बुजुर्गों के लिए यात्रा भी पूरी तरह मुफ्त होगी।

Advertisement

प्रदेश सरकार 500 नॉन-एसी बीएस-सिक्स, 150 एचवीएसी और 375 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने जा रही है। इसके अलावा, सभी बसों में जीपीएस आधारित ट्रैकिंग सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे मोबाइल एप के जरिये यात्रियों को बसों की लाइव लोकेशन मिलेगी। यानी, अब बस स्टैंड पर खड़े होकर अंदाजे से बस का इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ईको-फ्रेंडली ट्रांसपोर्ट

वरिष्ठ नागरिकों के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इससे बुजुर्ग यात्रियों को राहत मिलेगी और वे बिना किसी खर्च के प्रदेशभर में सफर कर सकेंगे। राज्य सरकार का लक्ष्य अगले 5 वर्षों में सरकारी वाहनों में 30% इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल करना है। इसके तहत, डीजल बसों को इलेक्ट्रिक में बदला जाएगा, जिससे 10 वर्षों में करीब 1.5 लाख लीटर डीजल की बचत होगी।

बस अड्डे भी होंगे हाईटेक

हर जिले में बसों की सफाई के लिए आधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी।

बस स्टैंड पर वाई-फाई और स्मार्ट टिकटिंग सिस्टम शुरू किया जाएगा।

पीपीपी मॉडल के तहत फरीदाबाद, सोनीपत, डबवाली जैसे शहरों में नई बस सेवाएं शुरू होंगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments