सफीदों, 27 जुलाई (निस)
26 जुलाई को सफीदों उपमंडल के गांव मुआना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव पीड़ी से तड़पती महिला कृष्णा द्वारा बैंच पर ही बच्चे को जन्म देने और नवजात की मौत के बाद ग्रामीणों व आरपीआई (ए) कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र को ताला लगाने पर जागे जिला स्वास्थ्य प्रशासन ने इस प्रकरण की जांच का काम जिला नेगलीजेंसी मेडिकल बोर्ड के सदस्य एवं प्रधान चिकित्सा अधिकारी को सौंपा है। मुआना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा़ संदीप लाम्बा को हाट गांव के केंद्र मे भेज दिया है। मुआना केंद्र के राजेश व नर्स सीमा को हाट व सफीदों सिफ्ट कर दिया है और सफीदों के सिविल अस्पताल कार्यालय की सरिता को मुआना में तैनात करते हुए 9 अन्य स्टाफ नर्सों को भी प्रतिनियुक्त पर सफीदोंं से मुआना भेजने का आदेश सिविल सर्जन जारी किया है। सिविल सर्जन ने जिलाकी एक पीटीए एम्बुलेंस को इसके पंजीकरण व अन्य औपचारिकताएं पूरी मुआना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात करने का आदेश भी दिया है।