सोनीपत, 5 अप्रैल (हप्र)
गांव मिमापुर में रेत के स्टॉक की जांच करने के लिए अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की और अवैध स्टॉक मिलने पर खनन अधिकारी ने नोटिस जारी किया। बताया गया है कि नोटिस के बाद ही खनन अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। जबकि नोटिस की कॉपी डीसी के साथ-साथ खनन विभाग के निदेशक के पास पहले ही भेज दी थी। रेत के अवैध स्टॉक की शिकायत मिलने के बाद एक टीम बनाकर छापेमारी की गई। टीम में खनन अधिकारी रहे राजेश कुमार के अलावा राजस्व विभाग के अधिकारी भी शामिल थे। टीम ने मिमारपुर के पास छापा मारा तो वहां स्टॉक की जांच करने पर कोई कागज नहीं मिला। इसके बावजूद खनन अधिकारी ने कागज दिखाने का समय दिया और इनको जल्द ही कार्यालय में कागज दिखाने के लिए कहा गया। जब मिमारपुर के पास लगाए गए स्टॉक का कोई कागज नहीं दिखाया गया, तो अवैध स्टॉक लगाने वालों को नोटिस भेजा गया। इसकी एक कॉपी डीसी और खनन विभाग के निदेशक के पास भी भेजी गई। इस नोटिस को जारी करने के बाद ही खनन अधिकारी राजेश का तबादला कर दिया गया और इनकी जगह पहले खनन अधिकारी रहे व्यक्ति को दोबारा भेजा गया है। खनन अधिकारी राजेश के नोटिस पर कोई कार्रवाई ही नहीं की गई।
तबादला क्यों हुआ, कह नहीं सकते : डीसी
डीसी श्यामलाल पूनिया का कहना है कि स्टॉक की जांच टीम ने की थी। इसमें नोटिस भी जारी हुआ था। इस पर विभाग को कारवाई करनी है। लेकिन खनन अधिकारी का तबादला किस कारण से किया गया है, इस बारे में वह कुछ नहीं कह सकते हैं।