चंडीगढ़, 3 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने मंगलवार को पुलिस प्रशासन में भारी फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने 4 आईपीएस अधिकारियों और 47 एचपीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं। हिसार के एसपी गंगाराम पुनिया अब यमुनानगर के एसपी होंगे, जबकि यमुनानगर के एसपी मोहित हांडा को हिसार के एसपी की नई जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस अधिकारियों में राजेंद्र कुमार साउथ रेंज रेवाड़ी के आईजी के साथ ही आईजी हरियाणा स्टेट इन्फोर्समेंट ब्यूरो के आईजी का काम भी संभालेंगे। निकिता खट्टर को एसपी एससीआरबी के साथ एसपी एचएसएनसीबी का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। बदले गये एचपीएस अधिकारियों में अधिकतर डीएसपी हैं।