हरियाणा शिक्षा विभाग में ट्रांसफर ड्राइव, MIS पर शिक्षकों को प्रोफाइल अपडेट करने का अंतिम मौका
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 18 अप्रैल
Haryana Transfer Drive: शिक्षा विभाग ने मई माह में शिक्षकों के ट्रांसफर का लक्ष्य रखा है। लिहाजा, इससे पहले विभाग ने कर्मचारियों को प्रोफाइल अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। 23 अप्रैल तक शिक्षकों के पास प्रोफाइल अपडेट करने का मौका है। इसके बाद ट्रांसफर ड्राइव शुरू होने की संभावना है।
शिक्षा विभाग ने नया शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत से पहले ट्रांसफर ड्राइव चलाने की योजना तैयार की थी। नए शैक्षणिक सत्र से पहले ट्रांसफर ड्राइव की योजना सिरे नहीं चढ़ पाई। शिक्षकों के प्रोफाइल अपडेट न होने, रिलीविंग व ज्वाइनिंग का सही नहीं होने ब्योरा और पदोन्नत शिक्षकों को सेंटर अलाट न होने और विभागीय कमियों के चलते ट्रांसफर ड्राइव गति नहीं पकड़ पाया।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए जिला शिक्षा अधिकारियों और शिक्षकों को हिदायत जारी की है कि प्रत्येक कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी समझे और एमआईएस पोर्टल पर अपनी जानकारी सही व पूरी भरे। इसके अतिरिक्त, उनके डीडीओ/अनुमोदन प्राधिकारी को नीति दिशानिर्देशों के अनुसार समयबद्ध तरीके से जानकारी को स्वीकृत या अस्वीकार करना होगा।
बहरहाल, विभाग ने इस बार मई माह में ट्रांसफर को लक्ष्य को पूरा करने की कवायद में जुटा हुआ है। विभाग की ओर से 23 अप्रैल तक सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को प्रोफाइल अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, सख्त चेतावनी भी जारी की गई है कि यदि किसी की गलत एंट्री और जानकारी में कमी पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा एमआईएस पोर्टल पर व्यक्तिगत प्रोफाइल पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने एमआईएस पोर्टल पर सामान्य स्थानांतरण अभियान लागू करने की योजना तैयार की है, लेकिन समीक्षा करने पर खामियां आई कि कई कर्मचारियों ने पोर्टल पर गलत जानकारी अपडेट की है। इनमें पति/पत्नी के पेशे सहित पदनाम और दुर्लभ बीमारियों की गलत जानकारी अपडेट की गई है, ताकि एमआईएस पोर्टल पर गलत अंक प्राप्त किए जा सकें।
सटीक जानकारी के ही जुडेंगे अंक
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने गलत डाटा अपडेट करने पर शिक्षकों का नसीहत दी कि कि प्रत्येक शिक्षक का यह कर्तव्य है कि वह विभाग के एमआईएस के डाटाबेस में अपने व्यक्तिगत और सेवा प्रोफाइल की सटीकता बनाए रखें। योग्यता अंकों की गणना पूरी तरह से उक्त डाटाबेस में उपलब्ध जानकारी के आधार पर की जाएगी।
सभी संस्थानों के प्रमुख, बीईओ, डिप्टी डीईओएस, डीईईओएस, डीईओ शिक्षकों से अपने लॉगिन खाते में ऑनलाइन प्राप्त प्रोफाइल सुधार अनुरोधों को तीन कार्य दिवसों के भीतर निपटाना अनिवार्य है। यदि कहीं चूक या गलत जानकारी पाई गई तो संबंधित कर्मी व अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उसे एमआईएस पोर्टल पर व्यक्तिगत प्रोफाइल की समीक्षा करने का अवसर नहीं दिया जाएगा।
जुलाई तक ट्रांसफर ड्राइव पूरा करने का लक्ष्य
शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने अभी हाल ही में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी, जिसमें मई माह के प्रथम सप्ताह में ट्रांसफर ड्राइव शुरू करने के निर्देश दिए गए थे। शिक्षा मंत्री की ओर से स्पष्ट किया गया था कि अप्रैल माह में पदोन्नत शिक्षकों का सेंटर दिए जाएंगे और मई माह के प्रथम सप्ताह में अलग-अलग चरणों में ट्रांसफर ड्राइव शुरू करके जुलाई माह में सभी शिक्षकों को उनके स्टेशन पर ज्वाइन कराया जाएगा, ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चलती रहे।