घरौंडा, 4 अक्तूबर (निस)
हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन के सरदार वल्लभभाई पटेल सभागार कक्ष में ‘महिला सुरक्षा’ विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश की विभिन्न ईकाइयों से आए 24 राजपत्रित व अराजपत्रित पुलिस अधिकारी भाग ले रहे हैं। हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ. सीएस राव के निर्देश पर अकादमी के जिला न्यायवादी अशोक कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अकादमी के जिला उप-न्यायवादी प्रदीप कुमार व जिला उप-न्यायवादी अनीता मान भी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला न्यायवादी अशोक कुमार ने शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के विकास में महिलाओं की उतनी ही भागीदारी है जितनी पुरुषों की है। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन के लिए निदेशक अकादमी डॉ सीएस राव तथा पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो, नई दिल्ली का आभार व्यक्त किया।