शेरांवाली नहर में पानी न छोड़े जाने पर लगाया जाम
सिरसा, 23 जून (हप्र)
हरियाणा किसान यूनियन के किसानों ने सोमवार को रानियां क्षेत्र में स्थित ओटू हेड पर शेरांवाली नहर में पानी न छोड़े जाने के कारण जाम लगा दिया। धरना, प्रदर्शन कर रहे किसान राम कुमार, प्रकाश सिंह, सुरेंद्र कुमार, बलजीत सिंह व सुनील कुमार ने बताया कि शेरांवाली नहर में पानी ना छोड़े जाने के कारण हमें धान की फसल लगाने में परेशानी हो रही है। इस नहर में पानी न आने के कारण हमारी धान की फसलें सूख रही हैं।
सोमवार को इस नहर के आसपास के गांव के दर्जनों किसान ओटू हेड पर पहुंचे और सड़क के बीचोंबीच दरी बिछाकर धरना, प्रदर्शन करने लगे। इस कारण इस मार्ग पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। इस मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ओटू हेड पर साइफन बनाये जाने के कारण आगे पानी नहीं छोड़ा जा रहा। इस साइफन का कार्य जल्द मुकम्मल कर लिया जाएगा और कुछ दिनों में पानी छोड़ दिया जाएगा। इस आश्वासन बाद किसानों ने जाम खोल दिया।