रेवाड़ी, 21 जनवरी (निस)
नगर परिषद द्वारा राजस्व अर्जित करने के लिए नगर की ब्रास मार्केट में महंगे शुल्क वाली पार्किंग व्यवस्था शुरू करने से पहले ही व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया और मार्केट में मेनगेट को ताला जड़ दिया। दरअसल, शुक्रवार को ठेकेदार पार्किंग स्थल को तैयार करने के लिए पहुंचा था। जैसे ही इसकी भनक व्यापारियों को लगी तो वे एकजुट हो गए। व्यापारियों ने कहा कि ब्रास मार्केट में नक्शे के अनुसार पहले से ही निशुल्क पार्किंग स्थल छोड़े गए हैं। फिर नगर परिषद जबरन वसूली क्यों करना चाहती है। इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा और इसका डटकर विरोध किया जाएगा। सूचना पाकर भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंची गई और व्यापारियों को समझाने का प्रयास करती हुई दिखाई दी, लेकिन व्यापारी तालाबंदी पर अडिग रहे।
शहर की 6 जगह पािर्कंग के लिए चिन्हित
शहर में अभी तक कहीं भी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। बीच सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों के कारण बाजारों में जाम की स्थिति रहती है। इस स्थिति से निपटने के लिए नगर परिषद ने शहर में 6 स्थानों पर पार्किंग स्थल चिन्हित कर उनका ठेका छोड़ दिया है। इनका पार्किंग शुल्क कार का एक हजार रुपये व बाइक-स्कूटर का 500 रुपये प्रति माह रखा। व्यापारियों ने कहा कि यह महंगा है और शहर में उनका विरोध किया।