रेवाड़ी, 25 मई (हप्र)
बावल के रेवाड़ी रोड स्थित एक बड़े टाइल्स शोरूम के संचालक पर बदमाशों द्वारा फायरिंग कर 50 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को व्यापार मंडल ने व्यापारियों व सामाजिक संगठनों की महापंचायत बुलाई गई। व्यापार मंडल ने अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रशासन को 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद बावल के बाजार बंद रख अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा। मंगलवार को टाइल्स व्यापारी राहुल बत्रा दोपहर को जब अपने शोरूम पर काउंटर पर बैठे हुए थे तो उसी समय पिस्तौल लेकर पहुंचे 3 बदमाशों ने 50 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की थी। इस मुद्दे को लेकर बुलाई महापंचायत में बड़ी संख्या में व्यापारी व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
बावल से विधायक व कैबिनेट मंत्री डा. बनवारी लाल के प्रति भी लोगों में रोष दिखाई दिया। वक्ताओं ने कहा कि बावल में मंत्री के होते हुए अपराधों पर अंकुश नहीं लग पाया है और अपराधी दिन-दहाड़े वारदात कर फरार हो जाते हैं। व्यापार मंडल बावल के अध्यक्ष नरेश जेलदार ने महापंचायत की अध्यक्षता की। नरेश जेलदार व अन्य वक्तओं ने कहा कि खेड़ा मुरार के दहशतगर्द आये दिन दुकानदारों पर पिस्तौल व चाकू से हमला कर फिरौती व हफ्ता मांगते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। पुलिस की कार्यवाई से व्यापार मंडल संतुष्ट नहीं है। महापंचायत की सूचना पाकर डीएसपी राजेश लोहान वहां पहुंचे और उन्होंने व्यापारियों से बात करते हुए कुछ दिन की मोहलत मांगी। व्यापारियों ने उन्हें 2 दिन की मोहलत देते हुए चेतावनी दी कि यदि इस दौरान हमलावर बदमाश गिरफ्तार नहीं हुए तो शनिवार को बावल के बाजार बंद कर सर छोटूराम चौक पर धरना शुरू कर दिया जाएगा।
अनिल विज से मिले विधायक लक्ष्मण सिंह
कोसली की कानून व्यवस्था व स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह यादव गृहमंत्री अनिल विज से चंडीगढ़ में मिले और ज्ञापन सौंपा। विधायक ने उन्हें बताया कि उनके हल्के में 139 गांव आते हैं और यहां कोसली, जाटूसाना व रोहड़ाई कुल 3 पुलिस थानें हैं। उन्होंने कानून व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए डहीना व नाहड़ पुलिस पोस्ट को थाने का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार की जरूरत बताते हुए यहां के पीएचसी व सीएचसी पर ज्यादा दवाइयां उपलब्ध कराने की बात कही। विधायक के साथ पंचायत प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र यादव डहीना भी थे।