भिवानी, 28 अक्तूबर ( हप्र)
अपनी 18 सूत्रीय मांगोंं के समर्थन में केंद्रीय भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर भारतीय मजदूर संघ से संबंधित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने यहां हूडा पार्क में रोष प्रदर्शन किया। बाद में सभी पदाधिकारी लघु सचिववालय पहुंचे जहां उन्होंने उपायुक्त की अनुपस्थिति में तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व भारतीय मजदूर संघ के राज्य अध्यक्ष मदन लाल कौशिक कर रहे थे।
प्रदर्शन में अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ, हरियाणा राज्य कंप्यूटर ऑपरेटर संघ, वस्त्र उधोग संघ बीटीएम, पीडब्ल्यूडी, भवन निर्माण संघ, ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटर संघ, वित्तीय ठेका कर्मचारी संघ, पब्लिक हेल्थ अस्पताल आउटसोर्सिंग व ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर पदम सिंह तंवर, पवन शर्मा, संदीप बागनवाला, अनिल शर्मा, विनोद खेड़ा, सूबे सिंह, सतबीर शर्मा, राजबीर सिंह व नरेंद्र वशिष्ठ, कार्यकारी अध्यक्ष पवन कौशिक सहित अनेक जनसंगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन
जींद (हप्र) : बुधवार को भारतीय मजदूर संघ की केंद्रीय व राज्य समिति के आह्वान पर जिला कमेटी ने प्रदर्शन कर उपायुक्त के माध्यम से कर्मचारियों एवं श्रमिकों की मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजा। ज्ञापन उपायुक्त प्रतिनिधि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। संघ के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ सरकार से मांग कर रहा है कि श्रम कानूनों में किए गए संशोधन को वापस लिया जाए। क्योंकि अगर यह संशोधन लागू हो जाते हैं तो इससे कर्मचारियों व श्रमिकों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन होगा। प्रदर्शन की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष कर्मबीर संधू ने की , जबकि संचालन जिला मंत्री सत्यवीर बूरा ने किया।