घरौंडा, 13 नवंबर (निस)
नेशनल हाइवे पर सीएनजी पंप के नजदीक वाहन की टक्कर लगने से ट्रैक्टर-ट्राली हाईवे के बीचों-बीच पलट गई, जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्राली को क्रेन की मदद से सीधा करवाया और थाने में ले गई। शनिवार को एक ट्रैक्टर-ट्राली करनाल से पानीपत की तरफ जा रही थी।
दोपहर करीब डेढ़ बजे जैसे ही ट्रैक्टर-ट्राली सीएनजी पंप के नजदीक पहुंची तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक वाहन ने ट्रैक्टर-ट्राली को साइड मार दी। ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा और ट्रैक्टर-ट्राली हाइवे के बीचों बीच पलट गई। ट्रैक्टर चालक मेघराज को घायल अवस्था में शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई।