मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डीएवी स्कूल में तीरंदाजी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को बांटे ट्रैक सूट

नरवाना, 1 जनवरी (निस) डीएवी पब्लिक स्कूल में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रैक सूट वितरित किए व आज विद्यालय के प्रांगण में एनएसएस शिविर के तीसरे दिन का आयोजन व नव वर्ष के...
नरवाना में मंगलवार को तीरंदाजी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को ट्रैक सूट वितरित करते अतिथि। -निस
Advertisement

नरवाना, 1 जनवरी (निस)

डीएवी पब्लिक स्कूल में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रैक सूट वितरित किए व आज विद्यालय के प्रांगण में एनएसएस शिविर के तीसरे दिन का आयोजन व नव वर्ष के उपलक्ष्य में हवन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा हवन यज्ञ में आहुति डालकर किया गया। विद्यालय के वाइस चेयरमैन सुशील कुमार कौशिक ने यजमान के रूप में उपस्थित होकर हवन यज्ञ में आहुति डाली। व इसके साथ साथ कैंप के दौरान बच्चों ने पोस्टर बनाओ व रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में 26 लडक़ों व 24 लड़कियों ने हिस्सा लिया। विद्यालय के वाइस चेयरमैन सुशील कुमार कौशिक व प्राचार्य डॉ. हरेश पाल पांचाल ने राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रैक सूट वितरित किए और राष्ट्र स्तरीय खेल में बेहतर प्रदर्शन हेतु मंगल कामना की।

Advertisement

Advertisement
Show comments