वाॅलीबाल टूर्नामेंट में टोपरा की टीम अव्वल, जीता 41000 रुपये का पुरस्कार
जगाधरी क्षेत्र के गांव भगवानगढ़ में पांचवें वाॅलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन गत दिवस संपन्न हुआ। इसमें प्रदीप टोपरा के नेतृत्व में खेली टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस टीम को 41 हजार रुपए पुरस्कार दिया गया। दूसरे स्थान...
जगाधरी क्षेत्र के गांव भगवानगढ़ में पांचवें वाॅलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन गत दिवस संपन्न हुआ। इसमें प्रदीप टोपरा के नेतृत्व में खेली टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस टीम को 41 हजार रुपए पुरस्कार दिया गया। दूसरे स्थान पर हापुड़ की टीम रही। इस टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। वहीं, तीसरे स्थान पर बारकेन पंजाब की टीम रही। इस टीम को 11 हजार रुपए पुरस्कार दिया गया। आयोजक मनोज कुमार, तपिश ने बताया कि टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि टाप 4 से बाहर रहने वाली प्रत्येक टीम को 51 सौ रुपए दिए गए। समाजसेवी चौधरी महिपाल सिंह भगवानगढ़ ने विजेता को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल भी जीवन का अहम हिस्सा हैं। इनसे शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इस अवसर पर वेद प्रकाश, जगदीश मान, रवि चौधरी, राजेश सरां, राजेश अमादलपुर, बबलू ढांडा, पवन कुमार, भूपेंद्र शर्मा, मानिक सिंगला, नीरज, राकी, नवीन पंजेटा, विक्रम आदि मौजूद रहे।

