कल सीएम नायब सैनी लॉन्च करेंगे ‘इंटीग्रेटेड होम डैशबोर्ड’
गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ़ सुमिता मिश्रा ने सोमवार को यहां बताया कि यह डैशबोर्ड आधुनिक तकनीक से विकसित एक हाईटेक प्लेटफॉर्म है, जो गृह विभाग के सभी प्रमुख प्रोजेक्ट्स, योजनाओं और विभिन्न शाखाओं की प्रगति को रियल टाइम में प्रदर्शित करेगा। यह एक सिंगल-विंडो सिस्टम होगा, जिसके माध्यम से सीसीटीएनएस, डायल-112, ई-प्रिजन, ई-चालान, और फोरेंसिक साइंस लैब जैसी सेवाओं की लाइव ट्रैकिंग संभव हो जाएगी।
इससे विभिन्न इकाइयों के बीच डेटा इंटीग्रेशन और बेहतर समन्वय सुनिश्चित होगा, जो कानून-व्यवस्था को मजबूत करेगा। डॉ़ ने बताया कि यह प्लेटफॉर्म न सिर्फ डेटा का संकलन है बल्कि एक मजबूत डिसीजन-सपोर्ट टूल की तरह काम करेगा। डैशबोर्ड के माध्यम से कानून-व्यवस्था की समीक्षा, अपराध रोकथाम की रणनीतियां, फायर एवं इमरजेंसी सेवाओं की मॉनिटरिंग, एंबुलेंस रिस्पॉन्स, जेल प्रबंधन, फोरेंसिक जांच, और नागरिक सुरक्षा प्रणालियों की ट्रैकिंग अधिक प्रभावी तरीके से हो सकेगी।
