रोहतक, 11 अप्रैल (हप्र)
टोल हटाओ संघर्ष समिति 18 अप्रैल से टोल फ्री इंडिया अभियान चलाएगी। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि आज प्रदेशस्तरीय बैठक में निर्णय यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान की शुरुआत रोहतक से की जाएगी और इसी दिन डीसी कार्यालय पर धरना और ललकार प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। हुड्डा ने हा कि अब समय आ गया है कि कारपोरेट घरानों का विरोध करके देशभर में टोल के नाम पर उनके द्वारा एकत्रित किए जा रहे जनता के पैसों को बचाया जाए, क्योंकि धीरे-धीरे कारपोरेट घरानों ने सरकार के साथ मिलीभगत कर आम आदमी को भी कब्जे में ले लिया है। हुड्डा ने कहा कि इस अभियान में आम आदमी के साथ-साथ खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों और किसानों को भी जोड़ा जाएगा ताकि इस अभियान को सफलतापूर्वक चलाया जा सके। किसानों पर टोल बूथ फ्री करवाने के दौरान दर्ज किए गए मुकदमों पर सरकार की आलोचना करते हुए केस वापस लेने की मांग की। बैठक में धीरज टोहाना, चरण सिंह कालका, प्रवक्ता माइकल सैनी, प्रवक्ता वजीर मकडौली, जिलाध्यक्ष कर्मवीर देशवाल, सुनील धनखड़ मौजूद थे।