ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली तिरंगा यात्रा
रेवाड़ी (हप्र) : भाजपा मीरपुर मंडल अध्यक्ष नवीन यादव की अगुवाई में बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मसानी के सरकारी स्कूल से बस स्टैंड स्थित शहीद दीनदयाल की प्रतिमा तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसका मुख्य उद्देश्य हमारे सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अटूट नेतृत्व का सम्मान करना था। मंडल अध्यक्ष नवीन यादव ने बताया कि तिरंगा यात्रा में लगभग 500 लोगों ने हिस्सा लिया। मसानी स्कूल की प्रिंसिपल गंगा देवी, अध्यापकों व विद्यार्थियों ने भी यात्रा में हिस्सा लिया। आस पास के गांवों से रिटायर्ड फौजी, कई सरपंच व ग्रामीण यात्रा का हिस्सा बने। मौके पर लाला राम सरपंच, संजू सरपंच, प्रीतम सरपंच, सूरज सरपंच, मनोज मसानी हसला प्रधान, धीरज, प्रीतम, बीर सिह, सुरेंद्र, सतीश, नरवीर, जोगेन्द्र, मामचंद, श्याम सुंदर, प्रेम प्रकाश, सुनील, ओमप्रकाश, डॉ. संजय, कृष्णा, मोनिका, राज बाला मौजूद रहे।