इन्द्री, 3 जनवरी (निस)
उपमंडल के गांव भादसों स्थित पिकाडली चीनी मिल के प्रांगण में गन्ना संघर्ष समिति और मिल प्रशासन के बीच में किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक हुई। बैठक में गन्ना संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने समय पर गन्ने की पेमेंट करने की मांग उठाई और आउट एरिया के गन्ने की खरीद का विरोध किया। बैठक में मिल में किसानों को मिलने वाली सुविधाओं, तोल कांटे पर शैड, यार्ड में लाईट, शौचालयों की सफाई, स्वच्छ पानी आदि पर भी चर्चा हुई। बैठक में मिल के वाईस चेयरमैन तकनीकी महाबीर प्रसाद और केन जीएम करतार सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की। मिल अधिकारियों ने किसानों की सभी समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान देने का आश्वासन दिया। गन्ना संघर्ष समिति के प्रधान रामपाल चहल व तेजपाल बरसालू, रिषीपाल खेड़ा, भाकियू नेता मंजीत सिंह लाल्लर ने गन्ना लेकर आई ट्रालियों का निरीक्षण किया। किसान नेताओं ने आउट एरिया के गन्ने की खरीद किए जाने से स्थानीय किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तेजपाल बरसालू ने कहा कि पेमेंट में देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर सुखविन्द्र धूमसी, बलकार शेखपुरा, गुरनाम सिंह, मेहर सिंह, ईलम सिंह, गुरपाल सिंह सहित अनेक किसान नेता मौजूद रहे।