फरीदाबाद, 7 अगस्त (हप्र)
तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पल्ला के छज्जन नगर में रविवार को लोगों ने एक मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में पूर्व विधायक ललित नागर ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान लोगों ने बताया कि उनकी कालोनी में ज्यादातर बिजली के खम्भे बदहाल हैं और कभी भी टूट सकते हैं। घरों तक बिजली के कनेक्शनों के लिए यहां स्थाई तारें भी नहीं है, सभी ने अपनी तारें डाल रखी हैं। पीने के पानी की भी उनके यहां कोई स्थाई सप्लाई नहीं है। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा सरकार ने आठ सालों में देश व प्रदेश के लोगों को महंगाई व भ्रष्टाचार की सौगात दी है। भाजपा की स्वयंभू स्मार्ट सिटी में हालात बद से बदतर हैं। तिगांव विधानसभा क्षेत्र विकास से वंचित है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को लेकर वह जल्द ही संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके उन्हें दूर करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। मीटिंग मेें मुन्नीलाल, रमेश चंद, जोगेंद्र सिंह, पंकज मास्टर जी, हीरा सिंह, भूपेन, कैलाश कुमार, नीरज कुमार, सोनू, टिंकू, इंद्रल सहित अनेकों स्थानीय लोग मौजूद थे।