मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टप्पी, अलीकां व सांवत खेड़ा में तीन मेडिकल स्टोर सील

डबवाली, 22 अगस्त (निस) पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद मेडिकल स्टोरों पर सरकारी नियम बेअसर दिखाई दे रहे हैं। सरकारी निर्देशों के बाद भी मेडिकल स्टोरों पर बिना बिल के दवाइयां रखने के रुझान में कोई कमी नहीं आ...
प्रतिकात्मक चित्र
Advertisement

डबवाली, 22 अगस्त (निस)

पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद मेडिकल स्टोरों पर सरकारी नियम बेअसर दिखाई दे रहे हैं। सरकारी निर्देशों के बाद भी मेडिकल स्टोरों पर बिना बिल के दवाइयां रखने के रुझान में कोई कमी नहीं आ सकी है। बृहस्पतिवार को डबवाली जिला पुलिस की एएनसी टीम व जिला औषधि नियंत्रक टीम सिरसा द्वारा संयुक्त छापेमार कार्रवाई में गांव टप्पी, अलीकां व सांवत खेड़ा में तीन मेडिकल स्टोरों को सील किया है। तीनों स्टोरों पर लगभग 264 मेडिकल गोलियां बिना बिल के पाई गयीं। ये दवाइयां लोगों द्वारा नशे के तौर पर उपयोग की जाती हैं। यह कार्रवाई ड्रग इंस्पेक्टर केशव वशिष्ठ व ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में की गई। केशव वशिष्ठ ने बताया कि गांव टप्पी के लाइफ लाइन मेडिकल स्टोर में छापेमारी की गई। स्टोर संचालक दवाइयों के बिल पेश नहीं कर सके। ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि गांव अलीकां में भगवान मेडिकल स्टोर पर गोलियां बिना बिल के पाई गयीं।

Advertisement

Advertisement
Show comments